Samsung ने इस महीने की शुरुआत में अपने गैलक्सी जे6 स्मार्टफोन के लिए एंडरोइड पाई अपडेट की घोषणा की थी। अब यह अपडेट भारत तक पहुंच गया है। जैसा कि पहले रिपोर्ट में सामने आया था यह नया अपडेट केवल नया OS ही नहीं लाता है बल्कि साथ ही इसमें सैमसंग का नया One UI भी शामिल है।
भारत में डिवाइस के लिए आए अपडेट को J600FNXXU3BSD1 कोडनेम दिया है। एंडरोइड पाई, वन UI के साथ ही अपडेट में मार्च 2019 एंडरोइड सेक्योरिटी पैच भी शामिल है। Galaxy J6 यूज़र्स इस अपडेट के बाद कंपनी के नए UI, डिज़ाइन, डार्क मोड़े, न्यू नेविगेशन बटन आदि का लाभ उठा पाएंगे।
अन्य सोफ्टवेयर अपडेट की तरह इसे भी फेज़ मैनर में जारी किया गया है। यूज़र्स को अपडेट प्राप्त होने के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। इसके अलावा, सेटिंग्स में जाकर मैनुअल भी इसे चेक किया जा सकता है।
Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन के फीचर और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.6-इंच की HD+ 1480×720 पिक्सल की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस फोन की स्क्रीन की बात करें तो यह 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो की है। फोन में आपको एक Exynos 7870 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!