सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को लॉन्च किया था जो कि बजट सेगेमेंट में आने वाले स्मार्टफोंस हैं और आज इन स्मार्टफोंस की सेल शुरू हो चुकी है। दोनों ही डिवाइसेज में 6 इंच की इनिफिनिटी डिस्प्ले दी गई है और ये फोंस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। आज इन मोबाइल फोंस की सेल अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
Galaxy J4+ और Galaxy J6+ की कीमत क्रमश: Rs 10,990 और Rs 15,990 है। हालांकि, गैलेक्सी J4+ को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड तथा Galaxy J6+ को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोंस नो-कॉस्ट EMI विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।
Galaxy J4+ की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 6 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस है जो 1480×720 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। डिवाइस 1.4GHz क्वैड-कोर SoC, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी की बात की जाए तो, डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है और यह LED फ़्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस में साइड-रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन को 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
Samsung Galaxy J6+ में भी 6-इंच की HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है और यह 1.4GHz क्वैड-कोर SoC से लैस है, हल्नाकी इस स्मार्टफोन में रैम को बढ़ाकर 4GB और स्टोरेज को बढ़ाकर 64GB कर दिया गया है।
ऑप्टिक्स के मामले में Galaxy J6+ के बैक पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन में काम करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Galaxy J6+ में भी Galaxy J4+ के समान 3,300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Galaxy J6+ में भी Galaxy J4+ जैसे ही विकल्प मौजूद हैं और यह स्मार्टफोन भी एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।