इसमें एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है.
सैमसंग के एक डिवाइस जिसका मॉडल नंबर SM-J327P, और जिसे गैलेक्सी J3 (2017) के नाम से जाना जा रहा है, को ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) से सर्टिफिकेशन मिला है. हालाँकि इस लिस्टिंग में इस डिवाइस के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वैसे बता दें कि, यह मॉडल पहले ही FCC पर पास हो चुका है, और यह गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका हिया. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में बात करें तो इसमें एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस डिवाइस के कई वेरियंट भी TENAA पर पास हो चुके हैं, उनका मॉडल नंबर SM-J3110 और SM-J3119 है.