Samsung Galaxy J2 Core एंड्राइड पाई Go Edition भारत में लॉन्च
फोन पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी J2 Core का ही छोटा वर्जन है
फोन में 1GB की रैम दी गई है
Samsung ने पिछले साल अपने Samsung Galaxy J2 Core स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के एक नए वैरिएंट के लॉन्च की जानकारी अभी एक महीने पहले ही सामने आई थी। लेकिन अब जो जानकारी आ रही थी, उसे सैमसंग की ओर से मूर्त रूप दे दिया गया है। आपको बता देते हैं कि सैमसंग की ओर से उसका Samsung Galaxy J2 Core Android Go Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 5-इंच की QHD स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको Exynos 7870 प्रोसेसर भी मिल रहा है, इस मोबाइल फोन को में आपको 1GB की रैम के साथ और भी अन्य बहुत कुछ मिल रहा है। स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित है। अगर कैमरा की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको फ्रंट और बैक दोनों ही ओर एक 5MP का कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 2600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
सैमसंग गैलेक्सी J2 Core मोबाइल फोन को लेकर ऐसा सामने आ रहा है कि इसे ब्लैक और वाइट रंगों में लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत Rs 5,290 होने वाली है। इस मोबाइल फ़ोन को आप ऑफलाइन बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें सेल्फी आदि के लिए आपको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस कैमरा से आप विडियो चैट आदि कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस में आपको एक 2600mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो ऐसे डिवाइस के लिए एक प्लस पॉइंट कहा जा सकता है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, USB 2.0 और GPS के अलावा GLONASS की सपोर्ट भी मिल रही है।