सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J1 मिनी प्राइम अब बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. फ़िलहाल इसे अमेरिका के बाज़ार में ही पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को अमेज़न और इबे से $86.99 (लगभग Rs 5,900) की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक, गोल्ड और वाइट रंग में सेल के लिए उपलब्ध है. हालाँकि बता दें कि सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक तौर से इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में लॉन्च नहीं किया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
सैमसंग गैलेक्सी J1 मिनी प्राइम स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की WVGA (480 x 800p) डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 233ppi है. साथ ही यह फ़ोन 1.2GHz के क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9830 प्रोसेसर से पॉवर पाटा है, और 1GB की रैम इस स्मार्टफोन को चलने में प्रोसेसर की मदद करती है. फ़ोन में स्टोरेज के लिए 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, साथ ही कंपनी ने स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें एक VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 1500mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 3G, ब्लूटूथ 4.1, GPS, माइक्रोUSB 2.0, वाईफाई जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफ़ोन का वजन 123 ग्राम है और इसकी मोटाई 10.8mm है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस