Samsung मई में अपने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ‘Galaxy Fold’ को भारत में लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार Samsung India अगले महीने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। सैमसंग ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
Samsung के CEO और प्रेसिडेंट DJ Koh ने भारतीय बाज़ार में Samsung Galaxy Fold के लॉन्च की पुष्टि की थी और अब स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। Samsung इसी समय Galaxy A80 को भी लॉन्च करेगा।
Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह 6.6 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है जो एक्स्पैंड करने पर 8 इंच डिस्प्ले बन जाती है। Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा।
Samsung Foldable स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि हमने Galaxy S10 में देखा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP टेलीफ़ोटो सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है। यह 8MP का कैमरा डेप्थ इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें लेने में काम आता है।