जहां एक ओर Samsung Galaxy Fold डिवाइस को लेकर ऐसा भी कह सकते हैं कि इसके चीन में लॉन्च को लेकर सभी यूजर्स और अन्य लोग उत्साहित थे, लेकिन इस मोबाइल फोन का पहला ही इम्प्रैशन कहीं न कहीं गलत चला गया है, आपको बता देते हैं कि डिस्प्ले में कुछ समस्या के कारण इस मोबाइल फोन के लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया गया है।
डिस्प्ले में आ रही समस्या के चलते इस मोबाइल फोन को अभी इस समस्या के साथ लॉन्च करने का डिसिशन नहीं लिया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के लॉन्च को चीन में आगे बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि जिस दिन इसे लॉन्च होना था, यह अब उस डेट से आगे लॉन्च जाकर लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
एक रिपोर्ट के माध्यम से ऐसा सामने आया है कि सैमसंग की ओर से उसके सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड मोबाइल फोन के होंगकोंग और शंघाई के लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है, अब यह मोबाइल फोन कुछ समस्य के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
https://twitter.com/richardlai/status/1119980735174066178?ref_src=twsrc%5Etfw
Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह 6.6 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है जो एक्स्पैंड करने पर 8 इंच डिस्प्ले बन जाती है। Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा।
Samsung Foldable स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि हमने Galaxy S10 में देखा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP टेलीफ़ोटो सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है। यह 8MP का कैमरा डेप्थ इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें लेने में काम आता है।