Mobile World Congress 2019 इवेंट पूरा हो चुका है और इस साल इवेंट में 5G और फोल्डेबल फोंस का ज़ोर-शोर देखा गया है। MWC में पेश किए गए प्रोडक्ट्स को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस साल स्मार्टफोंस बाज़ार में क्या ट्रेंड करने वाला है। पिछले महीने Samsung ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Galaxy Fold पेश किया था और इस डिवाइस को MWC के दौरान भी दिखाया गया है। इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन मौजूद हैं, जिसमें एक छोटी और एक बड़ी डिस्प्ले शामिल हैं। पहले US में स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत की घोषणा की थी और तब तक भी पुष्टि नहीं हुई थी कि इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, सैमसंग IT और Mobile Communications Division के प्रेसिडेंट और CEO DJ Kuo ने खुलासा कर दिया है कि इस फोल्डेबल फोन को भारत में $1980 में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung ने हाल ही में भारत में अपनी Galaxy S10 सीरीज़ स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। Koh ने कहा कि, भारत सैमसंग के लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार है और कम्पनी अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को यहां पेश करेगा। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि दक्षिण-एशिया देशों में डिवाइस के लॉन्च के साथ ही कम्पनी भारत में भी यह स्मार्टफोन लॉन्च करे। ऐसा हो सकता है कि सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत भारत में अधिक रखी जाए क्योंकि फोन को भारत में नहीं बनाया जाएगा, जबकि S10 सीरीज़ के फोंस को भारत में बनाया गया है।
Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह 6.6 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है जो एक्स्पैंड करने पर 8 इंच डिस्प्ले बन जाती है। Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा।
Samsung Foldable स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि हमने Galaxy S10 में देखा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP टेलीफ़ोटो सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है। यह 8MP का कैमरा डेप्थ इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें लेने में काम आता है।
Xiaomi Mi 9 के नए अपडेट में मिला 'Moon Mode'
Asus Women’s Day सेल: फ्लिपकार्ट पर पाएं इन फोंस पर भारी डिस्काउंट