सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy Fold मोबाइल फोन को फरवरी 20 को हुए एक इवेंट के दौरान घोषित किया था. यह मोबाइल फोन सैमसंग के पोर्टफोलियो में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे फ्लेक्सीबल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा यह पहला ऐसा भी मोबाइल फोन है जो फोल्ड होने के साथ साथ फ्लेक्सीबल स्क्रीन से लैस है. अपने लॉन्च से पहले ही इस मोबाइल फोन को TENAA से सर्टिफिकेशन भी मिल गया है, इसका मतलब है कि इसे जल्द ही चीन में उपलब्ध कराया जाने वाला है.
इस मोबाइल फोन को कुछ सप्ताह पहले ही TENAA से सर्टिफिकेशन मिला है, और साथ ही इसके कुछ स्पेक्स भी इस लिस्टिंग में सामने आये हैं. आपको बता देते हैं कि जैसा कि इस मोबाइल फोन को पहले ही पेश कर डिया गया है, और अब यह TENAA पर नजर आ रहा है तो इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन को जल्द ही चीन में बाजारों में उपलब्ध कराया जा सकता है.
TENAA की इस लिटिंग में इस मोबाइल फोन को SM-F9000 मॉडल नंबर के तौर पर देखा गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई के साथ यहाँ देखा गया है. इसके अलवा ऐसा भी समाने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में 5 कैमरा दिखाने देने वाले हैं, हालाँकि असल में यह 6 कैमरा से लैस होने वाला है, इसके लावा इस मोबाइल फोन में एक 4275mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, हालाँकि रैम आदि के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Fold मोबाइल फोन में आपको दो डिस्प्ले मिलने वाली हैं, जो 4.6-इंच की एक आउटसाइड डिस्प्ले होगी साथ ही एक 7.3-इंच की फ्लेक्सीबल डिस्प्ले भी इस मोबाइल फोन में आपको नजर आने वाली है. इसके अलावा यह मोबिएल फोन आपको स्नेपड्रैगन 855 के साथ मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 12GB की रैम पिछली जानकारी के मुताबिक होने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको 512GB की स्टोरेज भी मिलने वाली है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Lenovo के पेटेंट से सामने आया वर्टीकल फोल्डेबल फोन
ट्रिपल कैमरा और डॉट नौच डिस्प्ले से लैस Tecno Camon i4 भारत में हुआ लॉन्च