भारत का जाना माना कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अभी हाल ही में अपनी Galaxy Z Fold7 सीरीज को लॉन्च किया है, इसके अलावा कंपनी ने अपने Trifold स्मार्टफोन को लेकर भी डिजिट को कुछ जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार इस फोन पर काम किया जा रहा है, और इसे कुछ समय में बाजार में लाया जा सकता है. इस कदम से Huawei को कड़ी टक्कर मिल सकती है. हालाँकि, अपने Foldable Phones को लॉन्च करने के बाद कंपनी इंडिया के बाजार में F Series में अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रही है. असल में, जानकारी मिल रही है कि Samsung Galaxy F Series में कंपनी जल्द ही अपना Galaxy F36 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. आइये जानते है कि सैमसंग के इस फोन को लेकर क्या जानकारी सामने आई है.
कंपनी ने खुद ही जानकारी देते हुए यह बता दिया है कि Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 19 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी ने लॉन्च की सारी तैयारियां भी कर ली हैं. ऐसे में यह भी जानकारी कंपनी ने दे दी है कि Samsung Galaxy F36 5G को प्रीमियम लेदर फिनिश के साथ पेश किया जाने वाला है.
कैमरा की बात करें तो कंपनी ने यह भी जानकारी आधिकारिक तौर पर मुहैया करा दी है कि फोन में एक 50MP OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो नाइटोग्राफी और हाई लेवल AI इनोवेशन से लैस होगा। इसके अलावा, इसमें कई ऐसे फीचर आपको मिलने वाले हैं, जो आपको चकाचौंध कर देने के लिए होंगे.
कंपनी के अनुसार इस फोन को युवाओं के लिए ही डिजाईन किया गया है. कीमत को लेकर जानकारी आ रही है कि यह फोन यानी गैलेक्सी F36 5G 20,000 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध हो सकता है. फोन को कंपनी Flipkart के माध्यम से सेल करने वाली है. इसके अलावा, जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि इसमें एक 50MP OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन) ट्रिपल कैमरा सिस्टम होने वाला है. यह यूजर्स को कम रोशनी में भी क्रिस्टल क्लियर फोटो और वीडियो क्लिक करने की आज़ादी देने वाला है. साथ ही, इसमें शानदार मोबाइल AI फीचर्स होंगे, जो फोटो और वीडियो एडिटिंग को एक नया ही आयाम देने वाले हैं.
अब हम जानते है कि Samsung की और से अपने Galaxy F36 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 19 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसमें एक ट्रिपल 50MP का कैमरा सेटअप भी मिलेगा. हालाँकि, इसके अलावा फोन को कंपनी के अनुसार एक आकर्षक डिज़ाइन में लॉन्च किया जा सकता है. अगर बात करें तो यह फोन कितना पतला होने वाला है कि तो आधिकारिक जानकारी कहती है कि यह केवल 7.7mm का होगा, और इसे यह तीन बोल्ड कलर्स में उपलब्ध कराया जायेगा.
गैलेक्सी ईकोसिस्टम में मोबाइल AI को और ज्यादा व्यापक बनाने के लिए, गैलेक्सी F36 5G में सेगमेंट-लीडिंग AI फीचर मिलने वाले हैं. इनके होने से फोन को इस्तेमाल करने का अनुभव ज्यादा ही शानदार हो जाने वाला है. अब देखना होगा कि आखिर इस फोन में आपको और क्या मिलता है, यह जानने के लिए 19 जुलाई तक का इंतज़ार तो बनता है.
यह भी पढ़ें: Realme 15 Pro का इंडिया प्राइस, लॉन्च डेट से लेकर डिजाइन और स्पेक्स तक की सम्पूर्ण डिटेल्स, देखें एंट्री डेट