चीनी कंपनियों की खटिया खड़ी करने Samsung ने कम दाम में उतारा 50MP कैमरा वाला 5G फोन, 6 साल तक रहेगा नया, जानें कीमत

Updated on 19-Jul-2025

चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Samsung ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Galaxy F36 5G रखा गया है. इसमें 5000mAh बैटरी के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. आइए आपको यहां पर इस फोन की बाकी डिटेल्स बताते हैं.

Samsung Galaxy F36 5G की कीमत

Samsung Galaxy F36 5G की शुरुआती कीमत ₹17,499 रखी गई है. जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसका एक और वेरिएंट है. जिसमें आपको 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा. हालांकि, इसकी कीमत 1500 रुपये ज्यादा है. यानी इसके लिए आपको ₹18,999 खर्च करने होंगे.

इस फोन को आप Onyx Black, Luxe Violet और Coral Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि फोन की सेल 29 जुलाई से शुरू होगी. इसकी सेल दोपहर 12 से होगी. कंपनी इस पर लॉन्च ऑफर भी दे रही है. ऑफर के तहत, ICICI, SBI, HDFC और Axis Bank के कार्ड पर ₹1,000 की फ्लैट छूट भी दी जाएगी.इसके अलावा 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी है.

Samsung Galaxy F36 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (नैनो) वाले Galaxy F36 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच के FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन दिया गया है.

आपको बता दें कि फोन में 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. यह एक हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी अगर आप स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो सेकंडरी सिम की जगह microSD कार्ड लगा सकते हैं.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं.

कंपनी के मुताबिक, Galaxy F36 5G में AI Editing, Photo Remaster, Circle to Search और Object Eraser जैसे कैमरा टूल्स भी मिलते हैं. Galaxy F36 5G में Android 15 पर बेस्ड One UI 7 इंटरफेस मिलता है. Samsung का दावा है कि इस फोन को 6 जेनरेशन तक Android अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और NFC जैसे फीचर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :