यह सैमसंग का पहला डिवाइस हो सकता है जो 6GB रैम से लैस होगा.
सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो चीन के रिटेलर T-Mall पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में मेटल बॉडी मौजूद होगी, साथ ही इसमें 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है. यह फ़ोन 6GB की रैम के साथ आएगा. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद हो सकता है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फ़ोन में 4000mAh कि बैटरी भी मौजूद होगी.
साथ ही यह USB टाइप-C पोर्ट से लैस होगा. इस फ़ोन की कीमत CNY 3199 रखी गई है, जो लगभग Rs. 31,600 होती है. वेइबो पर एक यूजर ने भी इस फ़ोन से संबंधित एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही उसने यहाँ इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे ने भी बताया है. वैसे बता दें कि, T-Mall और वेइबो पोस्ट दोनों भी दी गई जानकारी एक दूसरे से मेल खाती है. अगर यह लीक्स सही हैं, तो यह सैमसंग का पहला फ़ोन होगा जो 6GB रैम से लैस होगा. इस बारे में भी कई रिपोर्ट आ चुकी हैं कि, सैमसंग 6GB रैम से लैस एक गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन चीन में पेश करेगी.