उम्मीद है कि सैमसंग जल्द ही बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करेगा. वैसे अभी हाल ही में कुछ ख़बरें सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि सैमसंग इनदिनों गैलेक्सी C9 स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है और उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन बहुत ही जल्द भारतीय बाज़ार में भी पेश हो. इसे अभी कुछ समय पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था, तो इसके स्पेक्स के बारे में तो हमें पहले से ही थोड़ी बहुत जानकारी पता है.
https://twitter.com/stagueve/status/787190253580877825
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अगर लुक्स की बात करें तो इसका लुक C5 और C7 से काफी मिलता जुलता है. अभी हाल ही में यह स्मार्टफ़ोन चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENNA पर भी नज़र आया है. TENNA पर इसे गैलेक्सी C9 (SM-C9000) मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी C7 से थोड़ा बड़ा है. इसमें 6-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले भी दी गई है. अभी हाल ही में Zauba पर भी सैमसंग के एक स्मार्टफ़ोन को लिस्ट किया गया था, जिसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.
अब TENNA की लिस्टिंग को देख कर तो यही लगता है कि इस फोन में 6-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 652 चिपसेट और 6GB रैम भी मौजूद होगी. इसमें 64GB की स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे होम बटन में ही दिया गया है. यह 4000mAh की बैटरी के साथ पेश हो सकता है. इसका साइज़ 162.9 x 80.7 x 6.9mm और वजन 185 ग्राम है. यह स्मार्टफ़ोन अक्टूबर से नवम्बर के बीच पेश हो सकता है. तो हम उम्मीद करते हैं कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही पेश होगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस