सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो जल्द हो सकता है भारत में पेश

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.

कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, सैमसंग जल्द ही बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. जानकारी दी गई थी कि कंपनी C7 प्रो (SM-C7010) के साथ ही गैलेक्सी C5 प्रो (SM-C5010) स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है. अब गैलेक्सी C7 प्रो को भारत की इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी C7 प्रो (SM-C7010) को भारत में इम्पोर्ट किया गया है. फ़िलहाल इसे टेस्टिंग के लिए इम्पोर्ट किया गया है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 13,645 है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बस इतनी सी ही जानकारी प्राप्त हुई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

वैसे उम्मीद है कि, सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो बाजार में गैलेक्सी C7 की जगह लेगा, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था. यह स्मार्टफ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट में पेश होगा- 32GB और 64GB. सैमसंग गैलेक्सी C7 में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, यह फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है. इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 506 GPU भी दिया गया है. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है और इसमें 128GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी दी गई है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी गई है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसरो भी दिया गया है. 

इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है. इसका साइज़ 156.6 x 77.2 x 6.7 mm और इसका वजन 165 ग्राम है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स, इमेज सोर्स

Connect On :