इसमें 4GB की रैम भी मौजूद होगी. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो स्मार्टफ़ोन को अभी हाल ही में चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था. उम्मीद है कि, सैमसंग अपने इस स्मार्टफ़ोन को जनवरी 2017 में पेश कर सकता है. अब खबर है कि, सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो को वाई-फाई सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है.
वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं, इन लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में काफी जानकारी भी सामने आ चुकी है. इन लीक में सामने आई जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट और 5.7-इंच की 1080p डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद होगी. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इसके साथ ही जानकारी है कि, यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.