इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.
सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो अभी हाल ही में चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर नज़र आया था. इसके साथ ही इसे वाई-फाई सर्टिफिकेशन पर भी लिस्ट किया गया है. अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये फ़ोन GFXबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी नज़र आया है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी. अगर इस फ़ोन के अन्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 2.2GHz CPU मौजूद होगा. अगर इसकी डिस्प्ले के रेजोल्यूशन के बारे में बात करें तो इसमें फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से भी लैस होगा. अगर इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.
इससे पहले इस फ़ोन के बारे में कुछ लीक्स सामने आये हैं, उनके अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो स्मार्टफ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो इसमें 4GB की रैम मौजूद होगी. इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे से लैस होगा. इस फ़ोन की मोटाई के बारे में बात करें तो इसकी थिकनेस 6.55mm होगी.