इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी. साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो के बाद अब सैमसंग का एक और नया फ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आया है. इस बार TENAA पर सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो को देखा गया है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर मौजूद होगा. साथ ही यह 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले से भी लैस है.
अगर सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो स्मार्टफ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो इसमें 4GB की रैम मौजूद होगी. इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे से लैस होगा. इस फ़ोन की मोटाई के बारे में बात करें तो इसकी थिकनेस 6.55mm होगी.
इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद बैटरी के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी. साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वैसे बता दें कि, पिछले काफी समय से सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो और C7 प्रो को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.