अभी कुछ समय पहले तक आई रही खबरों में कहा जा रहा था कि Samsung के आगामी फोन यानी Samsung Galaxy A90 में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, हालाँकि एक नई खबर इस मोबाइल फोन के कैमरा को लेकर कुछ और ही कह रही है। इस बार की नई खबर का ऐसा मानना है कि जैसे Pop-up कैमरा अब धीरे धीरे ही सही लेकिन प्रचलन में आता जा रहा है, इसके कारण ही सैमसंग की ओर से अपने आगामी फोन Samsung Galaxy A90 में कुछ नई तरह का ही कैमरा शामिल किया जा सकता है। खबर की माने तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक स्लाइडिंग और रोटेटिंग कैमरा मिलने वाला है।
नई रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल फोन में यानी Samsung Galaxy A90 में आपको एक पॉप-अप स्लाइडिंग कैमरा तो मिलने ही वाला है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के कैमरा में आपको रोटेटिंग मोटर भी मिलने वाली है, इसी कारण इस आगामी फोन का कैमरा बाकियों से काफी अलग बन जाने वाला है। अगर हम एक सिंगल मोड्यूल के चर्चा करें तो उसके माध्यम से आप मात्र रेगुलर फोटो और सेल्फी ही ले सकते हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह Oppo Find X और Oppo N1 के बीच का एक हाइब्रिड हो सकता है।
https://twitter.com/OnLeaks/status/1100820545262837760?ref_src=twsrc%5Etfw
हालाँकि एक बात यह भी ध्यान में रखने वाली है कि अभी तक इस मोबाइल फोन के डिजाईन और अन्य फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन अगर हम इस लीस्टर यानी @OnLeaks की बात करें तो इसके माध्यम से सैमसंग की गैलेक्सी A सीरीज को भी लीक किया जा चुका है, और कहीं न कहीं यह काफी हद सही भी रही है। अब अगर हम इस लीक्स्टर की बात कर विशवास करें तो ऐसा हो सकता है कि सैमसंग के इस आगामी फोन यानी Samsung Galaxy A90 में आपको ऐसा ही कैमरा देखने को मिले। हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50, A30 और A10, यहाँ जानें सबकुछ
Vodafone ने Rs 129 में पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 1.5GB 3G/4G डाटा
Samsung Galaxy S10+ को मिला पहला सॉफ्टवेयर अपडेट
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है