ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग की ओर से सैमसंग गैलेक्सी A9 की पीढ़ी के एक स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है। इस मोबाइल फोन को अभी जल्दी में ही एक क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था, हम सभी इसके बारे में जानते हैं। हालाँकि अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A9 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको नौच नहीं मिल रहा है इसके अलावा आपको इसमें नई सैमसंग की इनफिनिटी-O डिस्प्ले भी नहीं मिल रही है। इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन में आपको पंच होल कैमरा सेटअप भी नहीं मिल रहा है। हालाँकि एक नया लीक ऐसा सामने रख रहा है कि सैमसंग के आगामी फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A90 में आपको एक पॉप-अप कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
अगर हम मशहूर टिपस्टर Ice Universe की चर्चा करें तो इन्होंने एक ट्विट करके जानकारी दी है कि इस मोबाइल फोन यानी Samsung Galaxy A90 में आपको एक पॉप-अप कैमरा सेटअप मिल रहा है। अगर यह बात सच होती है तो आपको सैमसंग की ओर से इस तकनीकी के साथ लॉन्च किया जाने वाला पहला मोबाइल फोन देखने को मिलने वाला है। इसका मतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी A90 सैमसंग की ओर से पॉप-अप कैमरा वाला पहला मोबाइल फोन होगा।
https://twitter.com/UniverseIce/status/1091696767979012097?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा आपको बता दें कि इस टिपस्टर की ओर से ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में एक फुल स्क्रीन परफेक्ट डिस्प्ले होने वाली है। इसका मतलब है कि आपको इस डिवाइस में कोई भी स्क्रीन को इस इंटरपशन नहीं मिलने वाली है।
हालाँकि इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A90 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन को लेकर यह लीक काफी जल्दी ही आ गया है। जैसा कि आप जानते हैं सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज में कैमरा के साथ खेल चुका है, इसका मतलब है कि आने वाले समय में सैमसंग पॉप-अप कैमरा को लेकर भी काफी कुछ करने वाला है। हालाँकि जब तक इस मोबाइल फोन को लेका कोई आधिकारिक पुष्टि न हो तब तक इस लीक को एक लीक की तरह ही देखा जाना जरुरी है।