सैमसंग का अपकमिंग फ़ोन Galaxy A90, Galaxy-A series का लेटेस्ट अपकमिंग डिवाइस है जिसमें स्लाइडिंग कैमरा डिज़ाइन हो सकता है। हाल ही में एक लीक रिपोर्ट Galaxy A90 को लेकर सामने आयी है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि डिवाइस octa-core Qualcomm Snapdragon 7150 SoC के साथ 6.7-inch OLED display सकता है। इसके साथ ही कथित तौर पैर यह फ़ोन ToF कैमरा के साथ भी 25W PD फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy A90 के कथित रेंडर्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि डिवाइस slide-out design के साथ आ सकता है जिसमें कैमरा रोटेटिंग मॉड्यूल में आ सकता है। चीनी माइक्रोब्लोगिंग साइट Weibo की रिपोर्ट भी यही खुलासा करती है और इसके मुताबिक Samsung Galaxy A90 pop-up रोटेटिंग कैमरा हो सकता है। डिवाइस का pill-shaped camera module को रेगुलर रियर कैमरा या सेल्फी कैमरा के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। रेसोल्यूशन की बात करें तो Galaxy A90 का मेन कैमरा 48-megapixel f/2.0 aperture के साथ, 8-megapixel f/2.4 aperture और एक ToF कैमरा के साथ आ सकता है।
कहा जा रहा है कि डिवाइस में नौच के साथ किसी भी तरह का पंच होल डिज़ाइन नहीं हो सकता है जिसे New Infinity Display भी कहा जा सकता है। इसमें एक 6.-7-inch full-HD+ OLED डिस्प्ले 1080×2240 pixels के साथ हो सकती है। उम्मीद है कि Galaxy A90 को 10 अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही आनेवाला यह सैमसंग डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7150 SoC पर आधारित हो सकता है। हालाँकि इस नए लीक में डिवाइस के RAM या इंटरनल स्टोरेज के बारे में नहीं बताया गया है।
Galaxy A90 में कथित तौर पर 3,700mAh बैटरी 25W PD फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। इसके साथ ही स्क्रीन में vibrating technology भी Huawei P30 Pro और LG G8 ThinQ की तरह हो सकती है। Samsung Galaxy A90 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Samsung ने 5G चिपों का मास प्रोडक्शन किया शुरू
5G पाने वाला ये होगा दुनिया का पहला शहर