अभी हाल ही में Samsung Galaxy A90 मोबाइल फोन को लेकर इन्टरनेट पर कुछ रेंडर सामने आ रहे थे, इसके अलावा अब एंड्राइडप्योर के माध्यम से इस मोबाइल फोन की पहली झलक यानी इसका फर्स्ट लूक भी सामने आ गया है। आपको बता देते हैं कि अभी तक यह मोबाइल फोन लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके बाद भी इसकी पहली झलक एंड्राइडप्योर के माध्यम से इन्टरनेट पर सामने आई है, इसके लिए पब्लिकेशन ने एक एक्सक्लूसिव स्टोरी की है, इसके माध्यम से यह सामने आ रहा है। इस मोबाइल फोन को लेकर यह सामने आ रहा था कि यह एक प्रीमियम डिवाइस या काफी महंगा डिवाइस होने वाला है, हालाँकि इसके कुछ स्पेक्स और डिजाईन की डिटेल्स से एंड्राइड प्योर के माध्यम से इस फर्स्ट लुक में पर्दा उठाया गया है।
अगर हम केस रेंडर पर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी A90 मोबाइल फोन में कुछ ऐसे निम्न फीचर होने वाले हैं।
इस मोबाइल फोन में केस रेंडर के अनुसार, एक ट्रिपल रियर कैमरा मोड्यूल होने वाला है, इसका मतलब है कि आपको इस कैमरा में रियर पैनल पर तीन कैमरा मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको कन्वेंशनल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलने वाला है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। इसके अलावा फोन एक पॉप-अप कैमरा से भी लैस होगा। साथ ही फोन में एक नौचलेस इनफिनिटी डिस्प्ले को देखा जा सकता है।
हालाँकि इस रेंडर में पॉप-अप कैमरा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके बाद भी नौच यहाँ आपको नजर नहीं आने वाला है, इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी रेंडर में देखा जा सकता है। अगर हम ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो यह आपको वर्टीकल पोजीशन में नजर आने वाली हैं। साथ ही यहाँ आप एक LED फ़्लैश को भी रेंडर में देख सकते हैं।
इस मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A90 को अगले सप्ताह सैमसंग गैलेक्सी इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, यह 10 अप्रैल 2019 को होने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो मार्किट अभी तक Poco F1 और अन्य ने अपने कब्जे में लिया हुआ है।
हालाँकि इस मोबाइल फोन के बारे में ज्यादा कुछ सामने अभी तक नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह मोबाइल फोन सैमसंग की ओर से ऐसा पहला मोबाइल फोन होने वाला है, जो नौचलेस इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आयेगा, इसके साथ ही इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 700 सीरीज का प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में एक 6Gb की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है। हालाँकि इसके अन्य हायर वैरिएंट भी हो सकते हैं। फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही इसमें लगभग 3500mAh से लेकर 4000mAh क्षमता की बैटरी हो सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone: Rs 500 की श्रेणी में आने वाले प्लान्स