Samsung ने अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन को Samsung Galaxy A9 नाम से कुआलालमपुर में हुए एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। जैसा कि इस मोबाइल फोन को लेकर रुमर्स सामने आ रहे थे कि इसे चार कैमरा और 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले जो बिना नौच के होने वाली है के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, इसके अलवा इसमें आपको एक फेस अनलॉक फीचर भी मिलने वाला है।
अगर हम स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A9 मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है, इसके अलावा इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6GB और 8GB रैम वैरिएंट आपको मिल रहे हैं। इन दोनों में ही आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। स्मार्टफोन में एक 3800mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है। यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 में आपको एक 3D कर्व ग्लास रियर पैनल मिल रहा है, इसके अलवा इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए एक 24-मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8-मेगापिक्सल का 120-डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है, और आपको इसमें एक 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन ब्लूटूथ 5 के अलावा LTE Cat 9 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें आपको चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है।
सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी ए9 मोबाइल फोन को लॉन्च तो कर दिया है लेकिन इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि नवम्बर से यह कुछ चुनिन्दा रीजन्स में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है। इसे आप कैविएर ब्लैक, लेमोनेड ब्लू, और बबलगम पिंक कलर्स में ले सकते हैं।