स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के लिए आज एक सुनहरा अवसर है क्योंकि यह ब्रांड दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें ख़ास फ़ीचर्स के साथ 4 कैमरा सेट-अप दिया गया है। यह डिवाइस Galaxy A9 हो सकता है। लॉन्च इवेंट के सम्बन्ध में कंपनी ने पहले से ही मीडिया इन्वाइट्स भेजना भी शुरू कर दिया था। इन्वाइट्स में इस बात का कोई भी ज़िक्र नहीं किया गया था कि किस डिवाइस के लॉन्च के लिए आयोजन रखा जा रहा है। इन्वाइट्स पर स्मार्टफोन में मौजूद चार कैमरा सेट-अप को हाईलाइट करने के लिए "4X Fun" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया था लेकिन आज इस पर से कंपनी पर्दा उठाने जा रही है।
फेसबुक ने भी दावा किया है कि अभी तक भले ही कंपनी ने डिवाइस का नाम नहीं बताया था लेकिन यह डिवाइस Samsung Galaxy A9 ही होने की सम्भावना है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह नया लॉन्च OnePlus 6T को टक्कर दे सकता है। मलेशिया में हुए Samsung Galaxy A9 के लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने का खुलासा किया था। लॉन्च से पहले ही इसकी भारतीय कीमत का खुलासा हो चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि सैमसंग की 'वेबसाइट सोर्स कोड' में दिए गए प्राइस के मुताबिक भारत में इस डिवाइस की कीमत लगभग 39,000 रुपए हो सकती है। वहीं मलेशिया में हुए लॉन्च के दौरान यूरोपियन मार्किट में इसकी कीमत EUR 599 यानी 51,300 रुपए बताई जा रही है। इसी के साथ अगर IANS साइट्स की बात करें तो इसके मुताबिक इसकी भारतीय कीमत लगभग 35,000 रुपए हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में आपको 24MP f/1.7 का ख़ास कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में 8MP f/2.4 12mm का अल्ट्रावॉइड कैमरा और एक 5MP f/2.2 डेप्थ सेंसिंग के लिए चौथा कैमरा दिया जो सकता है। Samsung Galaxy A9 (2018) में आपको 1080p रेसोल्यूशन के साथ 6.3 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले भी मिल सकती है। यह डिवाइस Snapdragon 660 Chipset पर रन कर सकती है। अगर फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 6GB और 8GB RAM मिल सकता है। Samsung Galaxy A9 में 3,800mAh क्षमता की बैटरी दिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है। फ़ोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सीन रिकॉग्नीशन भी हो सकता है जो फोटो लेने के दौरान सब्जेक्ट को डिटेक्ट करके एक शानदार पिक्चर लेने के लिए ऑटोमेटिकली एडजस्ट हो जाता है। इसके डेप्थ लेंस के ज़रिए यूज़र्स फोटो की DOP के लिए मैन्युअल सेटिंग भी कर सकतें हैं।