हाल ही में साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने दुनिया का पहला रियर 4 कैमरा वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद अब पहली बार कंपनी इस स्मार्टफोन को सेल पर उपलब्ध कराने जा रही है। इसकी पहली सेल आज से शुरु है। यह मोबाइल फोन ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसकी शुरुआती कीमत 36,990 रुपये राखी गयी है। आपको बता दें कि यूज़र्स Galaxy A9 को ई-कॉमर्स की वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं।
इस सेल के ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A9 को फ्लिपकार्ट से HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर यूज़र्स को 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर यूज़र इस स्मार्टफोन को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदते हैं तो उन्हें इस फोन को सिर्फ 3,690 रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदना है। इसके लिए यूज़र 2,349 रुपये का मंथली EMI दे सकते हैं। इसके साथ ही अगर यूज़र Samsung Galaxy A9 का 8GB वैरिएंट स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसके लिए उन्हें 4,890 रुपये का डाउन पेमेंट करना होना जिसमें उन्हें 2,449 रुपये महीनें में EMI देना होगा।
Samsung Galaxy A9 स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। इसके साथ ही फोन में यूज़र्स को 3800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोबाइल फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है। इसमें एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल फोन में यूज़र्स को चार रियर कैमरा दिया गया है जिन्हें वर्टीकल पोजीशन में रखा गया है। इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को एक 24-मेगापिक्सल का कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ मिल रहा है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4,120-degree ultra wide लेंस के साथ दिया जा रहा है।10-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 telephoto कैमरा, 2X optical zoom के साथ मिलता है और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिल रहा है। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर यूज़र्स को एक 24-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया जा रहा है।