सैमसंग ने आज भारत में अपने सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल फोन की सबसे ख़ास बात इसका चार रियर कैमरा के साथ बाजार में आना है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 36,990 है। सबसे पहले Samsung Galaxy A9 (2018) फोन को मलेशिया में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। अगर हम चार रियर कैमरा की बात करें तो सैमसंग ने इन सभी में अलग अलग सेंसर को शामिल किया है। इसके अलावा आपको इस मोबाइल में एक मोड भी दिया गया है, जिसके माध्यम से आप एक ही समय में इन सभी से फोटो क्लिक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि फोन में इस क्रम में टॉप से बॉटम तक कैमरा दिए गए हैं- आपको अल्ट्रा वाइड सेंसर इसमें मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, आपको एक मेन कैमरा मिल रहा है, और डेप्थ सेंसर भी आपको इसमें मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन डॉल्बी अट्मोस ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन को आप तीन अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) मोबाइल फोन को आप ब्लैक, ब्लू और पिंक रंगों में खरीद सकते हैं।
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह आज यानी 20 नवम्बर से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे आप सैमसंग ऑफलाइन स्टोर, अमेज़न इंडिया, एयरटेल ऑनलाइन स्टोर, Paytm Mall, और Flipkart के माध्यम से ले सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन की भारत में कीमत क्रमश: 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Rs 36,990 है, इसके अलावा इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत Rs 39,990 है। सैमसंग ने अपने इस फोन के ऊपर कैशबैक देने का भी वादा किया है। इसका मतलब है कि आपको HDFC बैंक की ओर से इसका डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर लगभग Rs 3,000 कैशबैक मिलने वाला है। सैमसंग का यह सबसे अच्छा मोबाइल फोन आपको 28 नवम्बर से मिलने वाला है।
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, यह 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 3800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
अगर हम कैमरा आदि की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको यानी सैमसंग गैलेक्सी ए9 में आपको चार रियर कैमरा मिल रहे हैं। जिन्हें वर्टीकली प्लेस किया गया है। फोन में आपको एक 24-मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.7 aperture lens के साथ मिल रहा है, एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4,120-degree ultra wide लेंस के साथ मिल रहा है, एक 10-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 telephoto कैमरा, 2X optical zoom के साथ मिल रहा है, और एक 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा f/2.2 aperture के साथ मिल रहा है। हालाँकि फोन के फ्रंट पर आपको एक 24-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 aperture के साथ मिल रहा है।