आने वाले कुछ समय में फ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन 'Samsung Galaxy A8s' लॉन्च करने वाली है। यह फ़ोन अपने ख़ास डिस्प्ले स्क्रीन की वजह से इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
सैमसंग अपने नए स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए ज़ोर-शोर से प्रमोशन में जुटा हुआ है। इस समय कंपनी 'Samsung Galaxy A8s' फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन पर एक छेद दिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह छेद फ्रंट फेसिंग कैमरा और सेंसर्स के लिए रखा गया है। हाल ही में सैमसंग ने अपने पहले 'ओरिजिनल डिज़ाइन मैन्युफैक्चरर' (ODM) फ़ोन Galaxy A6 के साथ Galaxy A9 लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने Galaxy A8s फ़ोन के प्रमोशन के लिए एक टीज़र जारी किया है जिससे इसकी इस ख़ास डिस्प्ले स्क्रीन का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन में किसी भी तरह का नॉच नहीं दिया गया है। Galaxy A8s एक अल्ट्रा-थिन बेज़ेल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा। ITHome के मुताबिक फ़ोन पर दिया गया छेद एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर से लैस हो सकता है। यह छेद स्मार्टफोन डिस्प्ले के ऊपर बाएं कॉर्नर पर दिया गया है।आपको बता दें कि इस बेज़ेललेस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की तरफ से ज़्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
Samsung OLED फोरम के दौरान फ़ोन निर्माता कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी कि उसने 2019 के स्मार्टफोन डिज़ाइन के लिए पहले से ही रोडमैप तैयार कर लिया है। कंपनी के मुताबिक उस डिज़ाइन के लिए अंडर डिस्प्ले सेंसर पर काम किया जा रहा है। इसमें फिंगरप्रिंट के साथ कैमरा सेंसर भी मौजूद होगा। ऐसे में कंपनी का कहना है कि Galaxy A8s को डिस्प्ले स्क्रीन पर दिए गए एक छेद, जो अपने आप में फ़ोन की एक खासियत है, के साथ मार्किट में लाना कोई बड़ी बात नहीं है।