Samsung अपने आगामी Galaxy A8s डिवाइस को पंच होल फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में FCC द्वारा सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
ख़ास बातें
फोन में मौजूद होगा पंच होल कैमरा
Galaxy A8s के बैक पर होगा ट्रिपल रियर कैमरा
स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा होगा संचालित
पिछले कुछ समय से Samsung का आगामी Galaxy A8s स्मार्टफोन रुमर्स में है। अभी तक सैमसंग की A सीरीज़ को टॉप-ऑफ़-दा-लाइन फीचर्स के लिए नहीं जाना जाता था लेकिन Galaxy A8s के साथ चीज़ें बदल रही हैं। ऐसे रुमर्स आ रहे हैं कि यह स्मार्टफोन सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आएगा।
सैमसंग ने अपने आगामी स्मार्टफोंस के लिए तीन तरह के डिस्प्ले टाइप की घोषणा की थी इसमें से एक इनफिनिटी-O डिस्प्ले भी है। इनफिनिटी-O डिज़ाइन में स्मार्टफोन के डिस्प्ले पैनल में एक होल पंच किया जाता है, जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होता है। इस तरह एक बेज़ेल डिस्प्ले को प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए नौच की भी ज़रूरत नहीं है।
Samsung ने अभी आगामी Galaxy A8s के बारे में कोई भी जानकारी सजह नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A8s को हाल ही में FCC द्वारा सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। सर्टिफिकेशन साइट से आगामी A8s के कुछ की-फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
Samsung Galaxy A8s अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार, Samsung Galaxy A8s में 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A8s भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें एक 24MP, दूसरा 10MP, और तीसरा 5MP का सेंसर होगा। डिवाइस के फ्रंट पर 24MP का सिंगल लेंस मौजूद होगा जो सेल्फी और विडियो कॉल्स के काम आएगा। डिवाइस में 3,400mAh की बैटरी होने की संभावना है।