Samsung ने लम्बे इंतज़ार के बाद अपने दो दिलचस्प फोंस को लॉन्च कर दिया है जो कि फ्लैगशिप डिवाइसेज़ नहीं हैं। A80 को स्लाइड-आउट मैकेनिज्म और ओर्तातिंग कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है जो कि एक आम स्मार्टफोन से काफी अलग है। साथ ही Samsung ने अपने Galaxy A70 स्मार्टफोन की भी घोषणा की है।
स्लाइड-आउट कैमरा की बदौलत सैमसंग एज-टू-एज डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें न के बराबर बेज़ेल्स मौजूद हैं और यह एक 6.7 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:1 है।
फोन को एल्युमीनियम केस और दोनों किनारों पर ग्लास से निर्मित किया गया है और रियर ग्लास पैनल बेहतर ग्रिप के लिए किनारों पर से कर्व बनाया गया है।
Galaxy A80 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट से लैस है जो कि गेमिंग, ओवरलोक्ड GPU और HDR गेमिंग के सपोर्ट के लिए बेस्ट है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है हालांकि स्टोरेज को और नहीं बढ़ाया जा सकता है और डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद नहीं है।
A80 में वही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो Galaxy S10 में देखने को मिलता था।
कैमरा की बात करें तो Galaxy A80 में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें एक 48MP का कैमरा सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल सेंसर है जो 123-डिग्री फील्ड-ऑफ़ व्यू ऑफर करता है। तीसरा सेंसर 3D ToF सेंसर है जो डेप्थ मेजरमेंट के काम आता है। कैमरा सेटअप के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है और लेज़र ऑटोफोकस एक अन्य यूनिट में मौजूद है जो कि प्लास्टिक का बना है और फ्रेम से उठता है। यह कामा फ्रंट कैमरा का काम करने के लिए दूसरी ओर फ्लिप हो जाता है। यह फ्लिप होने में 1.2 सेकंड का समय लेता है और काफी बढ़िया लगता है।
Samsung ने Galaxy A70 को भी पेश किया है जो 32MP के फ्रंट और रियर कैमरा से लैस है। Galaxy A70 में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसके टॉप पर U-शेप्ड नौच मौजूद है। इस डिवाइस में भी इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस डिवाइस के रियर पैनल को भी Galaxy A80 की तरह ग्लास और स्कैटर्ड लाइट कलर ट्रीटमेंट के साथ तैयार किया गया है। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें एक 32 मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ आता है, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आता है तथा तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Galaxy A70 स्नैपड्रैगन 675, 6GB/8GB रैम और 64/128GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
Galaxy A80 और A70 को चुनिंदा बाज़ारों में क्रमश: 29 मई और 26 अप्रैल से सेल किया जाएगा। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि भारत में इन फोंस को कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन Digit.in और Samsung रिप्रेजेंटेटिव के बीच हुई बातचीत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि Galaxy A70 को भारत में A80 से पहले लॉन्च किया जाएगा। Samsung ने इन डिवाइसेज़ की कीमतों की घोषणा नहीं की है लेकिन फीचर्स और स्पेक्स के आधार पर कह सकते हैं कि A80 डिवाइस A70 की तुलना में महंगा होगा और Galaxy A सीरीज़ का टॉप-ऑफ़-दा-लाइन डिवाइस होगा।