साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी ‘Galaxy A' series का पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Galaxy A70 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Galaxy A70 की घोषणा के साथ वाटरड्रोप शेप की नौच का खुलासा हुआ है।10 अप्रैल को होने वाले Galaxy A इवेंट से पहले ही इसकी घोषणा हुई है। Samsung Galaxy A70 में आपको 3D ग्लास्टिक डिजाइन और बॉटम में बारीक चिन दी गई है। फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकली अलाइन्ड हैं। सेंसर्स के निचले हिस्से पर फ्लैश दिया गया है। वॉल्यूम और पॉवर बटन स्मार्टफोन के दायीं तरफ मौजूद हैं।
कीमत की बात करें तो सैमसंग ने Galaxy A70 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता से जुडी किसिस भी तरह की जानकारी नहीं दी है। 10 अप्रैल को आयोजित इवेंट के दौरान ही इन डिटेल्स का खुलासा किया जायेगा। इस फोन को ब्लैक, ब्लू, कोरल और व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जायेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A70 Android Pie पर आधारित One UI पर चलता है। ड्यूल-सिम वाले इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (डुअल 2.0 गीगाहर्ट्ज़+ हेक्सा 1.7 गीगाहर्ट्ज़) के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिया गया है। साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/1.7 अपर्चर के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का अपर्चर एफ/2.2 के साथ दिया गया है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, अपर्चर एफ/2.0 के साथ है। Galaxy A70 में कंपनी ने 4,500 एमएच की बैटरी दी है जो 25 वाट सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Samsung Galaxy A60 मोबाइल फोन के स्पेक्स हुए लीक, ट्रिपल कैमरा से हो सकता है लैस