Samsung की ओर से अभी हाल ही Samsung Galaxy A40, Galaxy A20 मोबाइल फोंस को लॉन्च किया था, इसके बाद कंपनी की ओर से पिछले महीने ही अपने Samsung Galaxy A10, Samsung Galaxy A30 और Galaxy A50 मोबाइल फोंस को लॉन्च किया गया था। हालाँकि अब Galaxy A60 और Galaxy A70 (SM-A7050) और Galaxy A60 (SM-A6060) स्मार्टफोंस को TENAA से मान्यता मिल गई है।
आपको बता देते हैं कि ऐसा सामने आ रहा है कि फोंस में आपको एक 6.7-इंच की डिस्प्ले एक 4400mAh क्षमता की बैटरी जो Galaxy A70 मोबाइल फोंस में होने वाली है, इसके अलावा यह काफी कुछ Galaxy A60 से मेल खाता है, इसके बारे में जानकारी पिछले कुछ समय में सामने आती रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy A70 मोबाइल फोन में आपको एक इनफिनिटी U डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट बैक मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 6।7-इंच की 2340×1080 पिक्सल की FHD+ इनफिनिटी U सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 675 प्रोसेसर भी मिल सकता है, हालाँकि इसके साथ ही फोन में आपको 6GB रैम के अलावा 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है, इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करने वाला है, इसके साथ ही इसमें एंड्राइड 9 Pie का सपोर्ट आपको मिलेगा। फोन में कैमरा को देखते हुए एक 32MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ आपको मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा आपको फोन में एक 4500mAh या 4400mAh क्षमता की बैटरी मिल सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स