अभी बीते मंगलवार को सैमसंग की ओर से भारत में उसके लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A7 के 2018 मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है, भारत में इस मोबाइल फोन को सैमसंग की ओर से अलग अलग दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि यह सैमसंग की ओर से लॉन्च किया गया ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। अर्थात् सैमसंग की ओर से सैमसंग गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन को एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप इस डिवाइस के कुछ ख़ास पहलू देखना चाहते हैं तो यहाँ जाएँ।
सैमसंग गैलेक्सी A7 2018 फ्लैगशिप मोबाइल फोन को सैमसंग की ओर से भारतीय मोबाइल बाजार में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल्स में लॉन्च किया गया है, यह सैमसंग का लेटेस्ट डिवाइस Rs 23,990 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावैस डिवाइस की दूसरी सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि इस डिवाइस को एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन को सैमसंग मोबाइल की ओर से दो स्टोरेज और रैम मॉडल्स में लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में Rs 23,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा आप इसके बड़े यानी एक अन्य मॉडल जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, को मात्र Rs 28,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। आप इस मोबाइल फोन को आज फ्लिप्कार्ट पर होने वाली एक प्रीव्यू सेल में दोपहर 2:00PM पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन ई-स्टोर से भी ख़रीदा जा सकता है। अगर आप HDFC के ग्राहक हैं तो आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) को Rs 2,000 के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन 29 सितम्बर से ओपन सेल में ख़रीदने के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है।
गैलेक्सी A7 की खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। यह सैमसंग का पहला फोन है जो ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आया है। फोन के बैक पर 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर (जो अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है) तथा तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Galaxy A7 में 6 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इसके अलावा डिवाइस 2.2GHz एक्सिनोस 7885 ओक्टा-कोर CPU से लैस है तथा स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है।