सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) हो सकता है 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ पेश

Updated on 17-Nov-2016
HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है और यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है.

सैमसंग इनदिनों साल 2017 के गैलेक्सी A7 वेरियंट पर काम कर रही है. बाज़ार में मौजूदा कंपनी की A सीरीज को गैलेक्सी A3 (2017), गैलेक्सी A5 (2017) और गैलेक्सी A7 (2016) रिप्लेस करेंगे. अब खबर मिली है कि इस सीरीज की टॉप एंड डिवाइस गैलेक्सी A7 (2017) वाटर रेजिस्टेंस होगी. यह फीचर अभी ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइसेस में मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

सैममोबाइल के अनुसार, गैलेक्सी A7 (2017) का मॉडल नंबर SM-A720F है और उम्मीद है कि इस डिवाइस में 5.68-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्मार्टफ़ोन Exynos 7880 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, इसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगी. सैमसंग इनदिनों अपने फोंस में अपना ही चिपसेट इस्तेमाल कर रहा है, ताकि उसे दूसरे चिपसेट निर्माताओं पर निर्भर न रहना पड़े.

उम्मीद है कि, गैलेक्सी A7 (2017) में 3GB की DDR4 रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज और एक माइक्रो SD स्लॉट मौजूद होगा, जिसके जरिये स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी A7 (2017) की मोटाई 7.8mm है और यह मेटल यूनिबॉडी से लैस होगा. इसको IP68 सर्टिफिकेशन मिला है और यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है. सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) में एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.

सैमसंग जिसने अभी हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 को रिकॉल किया है, बजट और मिड-बजट सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को बढ़ा कर अपने आप को लाभ की स्थिति में लाना चाहती है. वैसे सैमसंग की J और A सीरीज बाज़ार में अच्छा काम कर रही है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

Connect On :