Samsung Galaxy A60 को एक बार फिर TENAA पर देखा गया है और लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
हाल ही में Galaxy A60 और Galaxy A70 को TENAA पर देखा गया था। इसके एक दिन बाद ही Samsung ने अधिकारिक तौर पर Galaxy A70 को पेश कर दिया था। Galaxy A60 को अभी पेश किया जाना बाकी है लेकिन TENAA लिस्टिंग पर स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशंस का पता चल गया है।
Galaxy A60 का मेजरमेंट 155.2 x 73.9 x 7.9mm और वज़न 162 ग्राम होगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जो 1080 x 2340 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। स्मार्टफोन में 3,410mAh की बैटरी मिलने वाली है।
Galaxy A60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है जो एक्सिनोस चिपसेट हो सकता है । डिवाइस को दो वैरिएंट में पेश किया जा सकता है, और एक वैरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा जबकि दूसरे वैरिएंट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर चलेगा और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक्सटर्नल स्टोरेज स्लॉट को एड किया जाएगा।
Samsung Galaxy A60 के बैक पर 16+8+5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया जागा और यह डिवाइस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। हैंडसेट को चीन में ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर में पेश किया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!