Samsung Galaxy A56 and Samsung Galaxy A36 launched
Samsung अपनी लोकप्रिय Galaxy A सीरीज का नया मॉडल Galaxy A57 लेकर आ रहा है। हालांकि Galaxy A56 अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि Galaxy A57 अगले साल मार्च 2026 तक बाजार में आ सकता है। इस बार फोन में नए और पावरफुल Exynos चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A57 में कंपनी का खुद का नया Exynos 1680 चिपसेट मिलेगा। इसे ‘Terra’ कोडनेम से जाना जा रहा है। इस चिपसेट में AMD की तकनीक पर आधारित Xclipse 550 GPU होगा, जो Galaxy A56 के Exynos 1580 के Xclipse 540 GPU से ज्यादा बेहतर है। इस चिपसेट के साथ फोन की परफॉर्मेंस में काफी सुधार होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। तो आइए अपकमिंग फोन की अन्य डिटेल्स आने से पहले पिछली जनरेशन के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डाल लेते हैं।
यह भी पढ़ें: AC की भी होती है Expiry Date? जानिए कब पुराना एयर कंडीशनर बन सकता है आपके लिए बोझ, कब करना चाहिए अपग्रेड
अभी Samsung Galaxy A56 ही Galaxy A सीरीज का लेटेस्ट फोन है। यह भारत में ₹38,999 से लेकर ₹44,999 तक के प्राइस रेंज में मिलता है। फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा भी मिली है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Galaxy A56 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन Awesome Graphite और Awesome Olive नाम के दो खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: क्या आपका PAN कार्ड भी होता है एक्सपायर? सच जानकर चौंक जाएंगे