Samsung Galaxy A36 5G price drop upto Rs 4000 discount at amazon
अभी हाल ही में सैमसंग की ओर से अपनी Samsung Galaxy S Series के फोन्स को लॉन्च किया था, हालांकि इसके बाद कंपनी अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में कुछ नए फोन को लेकर आ गई है, आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि सैमसंग ने अपने Galaxy A Series के दो नए फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है, इन फोन्स को Galaxy A56 और Galaxy A36 के तौर पर एंट्री मिलती है। दोनों ही फोन्स में कुछ खास फीचर मिलते हैं, जैसे दोनों में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में AMOLED पैनल भी मिल रहा है, कैमरा में भी काफी बदलाव के बाद इन फोन्स को लॉन्च किया गया है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में लंबे समय के लिए आपको सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही सैमसंग फोन्स की कीमत क्या है और इनके स्पेक्स कैसे हैं।
Galaxy A56 स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 41,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 44,999 रुपये में मिलता है। अगर आप फोन का टॉप मॉडल यानि 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 47,999 रुपये में मिल जाने वाला है।
इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A36 की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 38,999 रुपये है। दोनों ही फोन्स को आप सैमसंग स्टोर्स से, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आदि से और रीटेल पार्टनर्स की ओर से खरीदा जा सकता है। आपको दोनों ही फोन्स पर लॉन्च ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
Samsung Galaxy A56 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में आपको 1900 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा फोन में IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है, डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा फोन में मेटल फ्रेम मिलता है।
फोन में Exynos 1580 4nm प्रोसेस वाला प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में AMD XClipse 540 GPU मिलता है। फोन में दो स्टॉरिज और रैम मॉडल मिलते हैं। इसके अलावा फोन में OneUI 7 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा, एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Samsung के इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में 1900 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में Adreno 710 GPU भी मिलता है। इस फोन को OneUI 7 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में भी एक 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 45W की चार्जिंग से लैस है।