Samsung Galaxy A56, A36 और A26 हुए लॉन्च, 6 साल तक रहेंगे नए के नए, AI फीचर्स की भी भरमार! देखें प्राइस

Updated on 02-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपनी A-सीरीज में तीन नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है।

ये फोन्स 6 साल के OS अपडेट्स और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आए हैं।

आइए इन तीनों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Samsung ने अपनी A-सीरीज में तीन नए फोन्स: Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 को 6 साल के OS अपडेट्स और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। ये फोन्स Galaxy S25 सीरीज के जनवरी में लॉन्च होने के बाद आए हैं और इनका उद्देश्य मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी को बढ़ाना है। आइए इन तीनों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Samung Galaxy A56 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी A56, A36 और A26, तीनों में 6.7-इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। तीनों ही IP67-रेटेड भी हैं, यानि ये लगभग 30 मिनट के लिए 1 मीटर तक पानी में डूबे रहने पर खराब नहीं होंगे। इन तीनों डिवाइसेज में एक और कॉमन चीज यह है कि ये लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित OneUI 7 पर चलते हैं और सैमसंग इनके साथ 6 साल के ओएस अपडेट्स और सिक्यॉरिटी पैच का वादा कर रहा है।

परफॉर्मेंस के मामले में A56 मॉडल Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है और इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स के लिए, यह फोन एक 50MP OIS प्राइमरी शूटर, एक 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 5MP मैक्रो शूटर के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 12MP शूटर मिल रहा है।

A-सीरीज के ये तीनों फोन्स 5000mAh बैटरी पर चलते हैं लेकिन A56 और A36 मॉडल्स 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जबकि A26 केवल 25W चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा, Galaxy A56 और A36 दोनों एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर के साथ आते हैं, जबकि A26 में साइड-माउंटेड स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए तीनों फोन्स में 5G, 4G VolTE, Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, और NFC का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Dupahiya से लेकर Emergency तक, मार्च में OTT पर धूम मचाएंगी ये 6 हिंदी फिल्में और वेब-सीरीज, अभी से बना लें बिंज लिस्ट

Samung Galaxy A36 के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी ए36 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे Adreno 710 GPU, 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें लगभग A56 जैसा ही सेटअप है लेकिन एक छोटा सा अंतर है, कि इसमें 12MP अल्ट्रावाइड एंगल की जगह एक 8MP का शूटर है।

Samung Galaxy A26 के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी ए26 एक Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस आता है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसकी एक खासियत यह है कि दूसरे वैरिएंट्स के विपरीत इसमें माइक्रो SD कार्ड के जरिए मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। A26 में 3.5mm हेडफोन जैक भी है, यानि आप आसानी से अपने वायर्ड हेडफोन्स इससे कनेक्ट कर सकते हैं।

ऑप्टिक्स के लिए यह फोन भी 50MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2MP मैक्रो लेंस के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ एक 13MP का सेल्फ़ी शूटर है।

Galaxy A56, A36 और A26 की कीमत

गैलक्सी ए56 चार कलर ऑप्शंस: ऑसम लाइटग्रे, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम ऑलिव और ऑसम पिंक में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 8GB/128GB वैरिएंट के लिए $499 (लगभग ₹44,000) है जबकि 8GB/256GB मॉडल की कीमत $549 (लगभग ₹48,000) है।

यह भी पढ़ें: इस एक सीन ने कर दिया खेला, काशीपुर वाले ‘Baba Nirala’ के लिए ‘भस्मासुर’ बन गई ‘पम्मी पहलवान’ देखें विश्वासघात और धोखे पर बनी ये अन्य वेब सीरीज-फिल्में

इसी बीच, A36 ऑसम लैवेंडर, ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट और ऑसम लाइम कलर वैरिएंट्स में आता है और A36 ब्लैक, व्हाइट, मिंट और पीच पिंक कलर्स में आता है। इस फोन की कीमत 6GB/128GB मॉडल के लिए $399 और 8GB/ 256GB वैरिएंट्स के लिए $415 रखी गई है। इसके अलावा, गैलक्सी ए26 6GB/128GB वैरिएंट के लिए $299 में और 8GB/256GB वैरिएंट $375 में आया है।

इन फोन्स की भारतीय कीमत और उपलब्धता की घोषणा Samsung सोमवार को करने वाला है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :