फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर लेकर आई है. अगर आप Samsung का नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सही मौका साबित हो सकता है. 28 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में Samsung Galaxy A55 के बेस मॉडल (ऑसम आइस ब्लू) पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये थी, लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल करीब 14,937 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है. यानी आप इसे केवल 25,062 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा, इस फोन पर 5% कैशबैक का फायदा भी मिल रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो इसकी कीमत और कम हो सकती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की स्थिति, ब्रैंड और प्लेटफ़ॉर्म की पॉलिसी पर निर्भर करेगी.
Samsung के इस मॉडल में 6.6-इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ मौजूद है. यह फोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक के ऑप्शन में आता है. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें Exynos 1480 चिपसेट शामिल किया है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 5MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन को IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. यह डिवाइस Android 14 आधारित OneUI 6.1 पर चलता है. बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है. यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट्स ऑसम आइस ब्लू और ऑसम नेवी में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: 32 अवॉर्ड्स जीतने वाली सुपरहिट फिल्म, 8 से ऊपर है IMDb रेटिंग, असली घटना से प्रेरित है कहानी