Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन को Geekbench की लिस्टिंग में देखा गया है, आपको बता दें कि यह मोबाइल फोन Exynos 9610 चिपसेट और 6GB रैम के अलावा एंड्राइड पाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
हम जानते हैं कि Samsung की ओर से उसकी Samsung Galaxy M सीरीज को 29 जनवरी को ल;ऊंच किया जा सकता है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन के लॉन्च की चर्चा करें तो इसे 20 फरवरी को लॉन्च किये जाने के आसार हैं। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि सैमसंग अपनी इन दोनों ही सीरीज के बीच अपनी एक अन्य सीरीज यानी सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के भी एक मोबाइल फोन पर काम कर रहा है।
यह मोबाइल फोन Samsung Galaxy A50 हो सकता है। इस मोबाइल फोन को गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया है। यहाँ सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को 6GB की रैम और Exynos 9610 प्रोसेसर के अलावा एंड्राइड पाई के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
अगर हम गीकबेंच की लिस्टिंग की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन को Exynos के 9610 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि यह एक मिड-रेंज मोबाइल फोन होगा। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको 6GB की रैम भी मिल सकती है। हालाँकि अगर हम पिछले महीने की बात करें तो इस मोबाइल फोन को गीकबेंच पर ही 4GB रैम के साथ भी देखा गया था। यहाँ इसे मल्टी-कोर में 5031 स्कोर मिले थे।
यह मोबाइल फोन यानी Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है, सतेह ही इसमें आपको एक 24MP का कैमरा सेंसर मिल रहा है, यह इसका रियर कैमरा है। हालाँकि इसके अलावा फोन के बारे में अन्य कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को नई इनफिनिटी U, इनफिनिटी V या इनफिनिटी O पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।