सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स एक बार फिर से आये सामने

Updated on 16-Dec-2016
HIGHLIGHTS

यह 3GB की रैम और 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा.

अगर सबकुछ योजना के अनुसार होता है तो, उम्मीद के अनुसार बहुत जल्द सैमसंग बाज़ार में गैलेक्सी A5 का साल 2017 का अपडेटेड मॉडल बाज़ार में पेश करेगी. अभी अगस्त में इस स्मार्टफ़ोन को एक बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया था. इसके बाद इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ लीक्स और रेंडर्स भी सामने आये हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

वैसे बता दें कि, सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A5 (2016) स्मार्टफ़ोन को दिसम्बर में पेश किया था और इसे देखते हुए तो लगता है कि, सैमसंग बहुत जल्द इस फ़ोन का साल 2017 का वेरियंट पेश करे. 

अभी तक सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें एक सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. उम्मीद के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में एक Exynos 7870 चिपसेट भी मौजूद होगा. साथ ही इसमें एक 3000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. साथ ही यह 3GB की रैम और 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

सोर्स

Connect On :