Samsung ने हाल ही में अपने Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। Reuters की एक पिछली रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी A-series का एक नया स्मार्टफोन हर महीने लॉन्च करेगी। जल्द ही कंपनी Galaxy A40 को लांच करने की तैयारी कर रही है जिसे हाल में कंपनी की जर्मन वेबसाइट पर देखा गया था। Samsung Galaxy A10 की कीमत 8,490 रुपए, Galaxy A30 की कीमत 16,990 रुपए और Galaxy A50 की कीमत 19,990 रुपए 4GB RAM/64GB लिए रखी गयी है। वहीँ 22,990 रुपए में इसका 6GB RAM/64GB वैरिएंट मिल रहा है।
MySmartPrice से मिली नई रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग Galaxy A40 स्मार्टफोन की कीमत Euros 249 यानी लगभग 20,000 रुपए होगी। वहीँ अभी इस फ़ोन की लॉन्च डेट का कोई आधिकारिक खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। Samsung Galaxy A40 एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसे Galaxy A30 और Galaxy A50 के बीच रखा जायेगा। इसके साथ ही इसमें एक 6.4 इंच full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले 2340×1080 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलता है।
इसके साथ ही यह डिवाइस कंपनी के ही Exynos 7904 प्रोसेसर के साथ Mali-G71 MP2 GPU के साथ रन करता है। यह डिवाइस 4GB RAM/ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 512GB तक microSD card के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही डिवाइस Google के Android 9.0 Pie पर कंपनी के ही One UI के साथ चलता है। हालांकि डिवाइस की बैटरी और कैमरा का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फ़ोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
MWC 2019: Samsung Galaxy A30 हुआ लॉन्च, जानें स्पेक्स और कीमत
Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 स्मार्टफोंस की शुरूआती कीमत Rs 8,490 हो सकती है