अभी हाल ही ऐसा सामने आया था कि Samsung अपने तीन नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। ऐसा सामने आया है कि सैमसंग अपनी Galaxy A सीरीज के तीन स्मार्टफोंस को लॉन्च करने वाला है, ऐसा सामने आ रहा है कि इन स्मार्टफोंस को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस सीरीज में Samsung Galaxy A90, Galaxy A70 और Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अब सामने आ रहा है कि इस सीरीज में एक नया और चौथा स्मार्टफोन भी जुड़ गया है, जो सैमसंग गैलेक्सी A40 है। इस मोबाइल को कुछ स्पेक्स के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है।
इस डिवाइस को बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। इस मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A40 का मॉडल नंबर SM-A405FN है। ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें एक 4GB की रैम भी होने वाली है। साथ ही इसमें एक Exynos 7885 चिपसेट भी होने वाला है। यह वही चिपसेट है जो अभी हाल ही में लॉन्च होने वाले सैमसंग के आगामी फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी M20 में देखा जाने वाला है। इस मोबाइल फोन को यानी Samsung Galaxy M20 को सबसे पहले भारत में 28 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है।
अगर हम सीरीज आदि की बात करें तो हम ऐसा देखते आये हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज पहले से ही गैलेक्सी M सीरीज से ज्यादा ऑफर करती है। हालाँकि अगर हम Samsung Galaxy A40 की बात करें तो ऐसा हो सकता है कि यह Samsung Galaxy M20 मोबाइल फोन से आपको कुछ ज्यादा ऑफर कर सकता है। इसमें आपको हाई क्वालिटी के मैटेरियल्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ी बैटरी, बढ़िया कैमरा और कुछ दमदार फीचर्स मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy A40 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे गीकबेंच की लिस्टिंग में आपको 1316 सिंगल कोर में और 3964 मल्टी कोर में मिल रहे हैं। इस गीकबेंच की लिस्टिंग के अलावा इस मोबाइल फोन के बारे में अन्य कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ़्तों में इस सीरीज के मोबाइल फोंस को लॉन्च कर दिया जाए।