कई रयूमर्स और लीक्स के बाद Samsung ने आखिरकार Galaxy A30 को Galaxy A50 के साथ ही लॉन्च कर दिया है जो कि ट्रिपल कैमरा सेटअप, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और भी कई खास स्पेक्स के साथ आता है। वहीँ दूसरी ओर Samsung Galaxy A30 में आपको 6.4-inch FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy A30 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, भारत में लॉन्च के बाद ही इसपर से पर्दा उठेगा। वहीँ दूसरी ओर, Samsung Galaxy A30 को Black, White, Blue कलर ऑप्शन में मार्च के बीच में सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
Samsung Galaxy A30 में आपको 6.4-inch Full HD+ (2340 x 1080 pixels) Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ मिलती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन octa-core Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस है और Mali-G71 GPU इसमें दिया गया है। Samsung Galaxy A30 3GB RAM के साथ 32GB इन बिल्ट स्टोरेज / 4GB RAM के साथ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे 512GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A30 Android 9.0 Pie आउट ऑफ़ द बॉक्स रन करता है और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।
ऑप्टिक्स में इसमें 16-megapixel प्राइमरी कैमरा f/1.7 aperture के साथ, PDAF, LED फ़्लैश और एक 5-megapixel ultra-wide camera f/2.2 aperture के साथ मिलता है। फ्रंट में फ़ोन में 16-megapixel कैमरा, f/2.0 aperture के साथ है। डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, Bluetooth 5, GPS + GLONASS, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), NFC, USB Type-C सपोर्ट और एक 4000mAh बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!