Samsung Galaxy A3 2016 हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench और GeekBench पर एंड्रॉयड नूगा के साथ देखा गया था. अब इस स्मार्टफोन को वाई फाई अलायंस की तरफ से वाई सर्टिफिकेट मिल गया है.
लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही डिवाइस के लिए इसे रोल आउट कर देगी. लिस्टिंग के मुताबिक यह डिवाइस सिंगल बैंड Wi-Fi a/b/g/n (2.4GHz) सपोर्ट करेगी.
इसके अलावा लिस्टिंग में सिर्फ यह जानकारी है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा पर काम करती है. अब चूंकि डिवाइस को वाई फाई सर्टिफिकेशन मिल गया है तो उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस के लिए अपडेट जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.
बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्टिंग में दिए गए स्पेसिफिकेशन वहीं हैं जो लॉन्चिंग के समय थे. पर अब इस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नूगा शो करता है. इस डिवाइस को साल 2016 में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ लॉन्च किया गया था.