Samsung Galaxy A25 5G को लेकर सामने आई बड़ी डीटेल, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और अन्य देखें

Updated on 06-Dec-2023
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन का प्रोमोशनल मटेरियल लीक हुआ है।

Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की डिस्प्ले होने वाली है।

फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस होने वाला है।

Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन इसे लेकर कुछ समय से रुमर्स आने का सिलसिला चल रहा है। Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है।

हालांकि अब Samsung Galaxy A25 स्मार्टफोन का प्रोमोशनल मटेरियल लीक हुआ है। इसके माध्यम से आगामी फोन के स्पेक्स और फीचर की जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Redmi 13C Series भारत में लॉन्च! इतनी सी कीमत में 16GB तक रैम और 50MP AI कैमरा, देखें इसका Stylish Look

Credit: SamInsider


Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन का प्रोमोशनल मटेरियल SamInsider के माध्यम से सामने आया है। यहाँ से जानकारी मिलती है कि फोन में एक 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED Infinity U Display मिलती है, फोन की यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

आगामी Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में Exynos 1280 Octa-Core 5nm प्रोसेसर होने वाला है, जो Mali-G68 GPU के साथ फोन में शामिल किया जाने वाला है। इसके अलावा Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में 6GB/8GB रैम के अलावा 128GB/256GB स्टॉरिज मिलने वाली है।

Credit: SamInsider


Photography के लिए फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, जो OIS के साथ आएगा, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मिलने वाला है, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी होगा। फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का कैमरा दिखाई देने वाला है। इस आगामी फोन में एक 25W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Best Smartphone Tips: स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या को झट से करें दूर, इस सेटिंग में बदलाव करते ही दौड़ेगा फोन

Credit: SamInsider

Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर होने वाला है। यह फोन OneUI 6 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में एक USB C Port है, फोन में एक 3.5mm Audio Jack भी है। इसके अलावा फोन को आप चार अलग अलग कलर मॉडल में खरीद सकते हैं। फोन को ब्लू, ब्लू-ग्रे, लाइम ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :