अभी हाल ही में Samsung Galaxy A20 मोबाइल फोन को कुछ हफ़्तों पहले ही रूस में लॉन्च किया गया है. हालाँकि अब सैमसंग के इस A सीरीज के नए आगामी स्मार्टफोंस को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की इनफिनिटी V सुपर AMOLED डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको इस बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको Exynos 7884 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको 3GB की रैम भी मिल रही है, मोबाइल फोन में इस रैम सेटअप को सपोर्ट करने के लिए 32GB की स्टोरेज भी दी गई है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. इस स्टोरेज को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं.
फोन में कैमरा को देखते हुए एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है, इस मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A20 में आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, जो F/1.9 अपर्चर के साथ आता है, इसके अलावा फोन में आपको f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर मौजूद है, इन दोनों ही सेंसर के मिलने से यह मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा से लैस बन जाता है. इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
इस मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, और इसे आप रेड,बी ब्लू, और ब्लैक रंगों में खरीद सकते हैं, इसके अलावा मोबाइल फोन को आप सैमसंग के ई-स्टोर से, साथ ही फ्लिप्कार्ट, अमेज़न इंडिया, Paytm Mall आदि से खरीद सकते हैं, इस मोबाइल फोन की सेल 8 अप्रैल को होने वाली है. इस मोबाइल फोन को Rs 12.490 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV