Samsung Galaxy A20 मोबाइल फोन को आज कई प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पहली दफा भारत में सेल के लिए लाया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि सैमसंग के पास 2019 में आई A सीरीज में इसके अलावा यानी सैमसंग गैलेक्सी A20 मोबाइल फोन के अलावा अन्य कई मोबाइल फोंस मौजूद हैं, आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में कंपनी अपने Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 मोबाइल फोंस को भी लॉन्च कर चुकी है। अगर हम नए A सीरीज में लॉन्च किये गए Samsung Galaxy A20 मोबाइल फोन की बात करें तो इसे कंपनी की ओर से अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। और इसमें आपको आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको सुपर AMOLED इनफिनिटी V डिस्प्ले भी मिल रही है। आइये जानते हैं अब इस मोबाइल फोन की सेल के बारे में…
सैमसंग गैलेक्सी A20 मोबाइल फोन को भारत में Rs 12,490 की कीमत में लॉन्च किया गया है, यह मोबाइल फोन ब्लैक, ब्लू और रेड रंगों में आपको मिल जाने वाला है। अभी हाल ही में इस मोबाइल फोन को कुछ दिनों पहले ही रूस के बाजार में भी लॉन्च किया गया था, और इसके बाद इसे भारत में भी पेश कर दिया गया था, साथ ही ऐसा भी कहा गया था कि इस मोबाइल फोन की पहली सेल 8 अप्रैल यानी आज होने वाली है। हालाँकि किस समय इसकी सेल को अंजाम दिया जाने वाला है, इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हम इतना जरुर जानते हैं कि आप इस मोबाइल फोन को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के अलावा रिटेल स्टोर्स से भी आज खरीद सकते हैं।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की इनफिनिटी V सुपर AMOLED डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको इस बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको Exynos 7884 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको 3GB की रैम भी मिल रही है, मोबाइल फोन में इस रैम सेटअप को सपोर्ट करने के लिए 32GB की स्टोरेज भी दी गई है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इस स्टोरेज को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में कैमरा को देखते हुए एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है, इस मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A20 में आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, जो F/1.9 अपर्चर के साथ आता है, इसके अलावा फोन में आपको f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर मौजूद है, इन दोनों ही सेंसर के मिलने से यह मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा से लैस बन जाता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
इस मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, और इसे आप रेड, ब्लू, और ब्लैक रंगों में खरीद सकते हैं, इसके अलावा मोबाइल फोन को आप सैमसंग के ई-स्टोर से, साथ ही फ्लिप्कार्ट, अमेज़न इंडिया, Paytm Mall आदि से खरीद सकते हैं, इस मोबाइल फोन की सेल 8 अप्रैल को होने वाली है। इस मोबाइल फोन को Rs 12.490 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
यह भी पढ़ें:
बस मिनटों में Adhaar Card को DL से करें लिंक, ये है तरीका
नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैसे प्राप्त करें Aadhaar Card?