Samsung Galaxy A17 5G लॉन्च, पीछे में तीन-तीन कैमरे और 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत-फीचर्स

Updated on 06-Aug-2025

Samsung ने अपनी A सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A17 5G को यूरोप में लॉन्च कर दिया है. यह पिछले साल आए Galaxy A16 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने फोन के डिजाइन और कैमरा लेआउट को थोड़ा रिफ्रेश किया है. हालांकि, प्रोसेसर में बदलाव नहीं किया गया है.

Samsung Galaxy A17 5G में अब भी Exynos 1330 चिपसेट देखने को मिलता है, जो यूरोपियन वर्जन में बरकरार रखा गया है. भारत में इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर कन्फर्मेशन आ चुकी है. आइए आपको Samsung Galaxy A17 5G के यूरोपियन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Samsung Galaxy A17 5G के स्पेसिफिकेशन्स (यूरोप)

Samsung Galaxy A17 5G में 6.7 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह Infinity-U स्टाइल नॉच डिस्प्ले है. Galaxy A17 5G अब पहले से थोड़ा पतला और हल्का है. इसका वजन 192 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 7.5mm है. यह IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है.

Samsung Galaxy A17 5G में वही Exynos 1330 चिपसेट मिलता है, जिसमें Dual 2.4GHz Cortex-A78 और Hexa 2GHz Cortex-A55 CPU कॉम्बिनेशन है. GPU के तौर पर Mali-G68 MP2 मौजूद है. यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित One UI 7.0 के साथ आता है और Samsung ने इसमें 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6 OS अपग्रेड का वादा किया है.

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. कैमरा डिजाइन को पहले से नया और मिनिमल लुक दिया गया है.

Galaxy A17 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि चार्जर बॉक्स में शामिल नहीं है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3, USB Type-C पोर्ट और GPS/GLONASS सपोर्ट मिलता है.

फोन में 4GB, 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन हैं. इंटरनल स्टोरेज 128GB है जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है.

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A17 5G की कीमत यूरोप में 239 यूरो (लगभग ₹24,330) रखी गई है, जो इसके 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए है. कंपनी इसका 6GB और 8GB रैम वर्जन भी कुछ मार्केट्स में लॉन्च करेगी. फोन की प्री-बुकिंग यूरोप के कई देशों में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. भारत में इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :