Geekbench listing की रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy A10 को कंपनी 2GB RAM के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि Samsung अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अपने Galaxy A-Series के बाकी फ़ोन्स के साथ ही लॉन्च कर सकता है।
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपनी नई Galaxy A-सीरीज़ के तहत 9 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung के आगामी स्मार्टफोन Galaxy A10 को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A10 Exynos 7885 SoC के साथ आ सकता है। यह फ़ोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आ सकता है।
आपको बता दें कि नई गैलेक्सी ए-सीरीज़ के साथ कंपनी बजट से मिड-रेंज तक के सेगमेंट के फ़ोन्स को यूज़र्स के लिए पेश करने वाली है और यह ज़ाहिर सी बात है कि कंपनी के साथ यूज़र्स को भी इसका बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। आपको बता दें कि लिस्टिंग में सैमसंग के आने वाले फोन का मॉडल नंबर SM-A105F नजर आ रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि यह Galaxy A10 हो सकता है। लिस्टिंग में प्रोसेसर के बारे में भी बताया गया है। इससे पहले वेबसाइट SamMobile की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी थी कि फोन एक्सीनॉस 7904 चिपसेट के साथ आ सकता है।
मिड-रेंज सीरीज़ में 9 नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इन स्मार्टफोन के मॉडल नंबर SM-A105, SM-A202, SM-A205, SM-A260, SM-A305, SM-A405, SM-A505, SM-A705 और SM-A905 होंगे। सैमसंग इन मॉडल को सभी मार्केट के लिए पेश नहीं करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इन्हें चीन और भारत जैसे देशों में लॉन्च कर सकती है।
मार्किट में सैमसंग के इन नए गैलेक्सी फ़ोन्स के लांच को 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही ये लॉन्च किये जा रहे फ़ोन्स का सामना Oppo, Vivo और Xiaomi जैसी कंपनियों से होगा।