Samsung भारत में अपने कई स्मार्टफोंस लगातार लॉन्च कर रहा है जिससे कि दोबारा भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बना सके। Samsung आज भारत में अपने Galaxy M30 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है और नई ख़बर सामने आ रही है कि सैमसंग अपने Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 स्मार्टफोन को कल भारत में पेश करेगा। इसी बीच, कम्पनी ने यह भी पुष्टि की है कि 6 मार्च को भारत में Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कम्पनी के फोल्डेबल फोन Galaxy Fold के लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है।
https://twitter.com/SamsungMobileIN/status/1100418001868705792?ref_src=twsrc%5Etfw
Galaxy A10 और Galaxy A30 को एंट्री-लेवल और मिड-रेंज सेगेमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और Galaxy A50 की कीमत करीब Rs 30,000 के आसपास हो सकती है।
Samsung Galaxy A30 में आपको 6.4-inch Full HD+ (2340 x 1080 pixels) Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ मिलती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन octa-core Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस है और Mali-G71 GPU इसमें दिया गया है। Samsung Galaxy A30 3GB RAM के साथ 32GB इन बिल्ट स्टोरेज / 4GB RAM के साथ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे 512GB तक microSD कार्ड के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A30 Android 9.0 Pie आउट ऑफ़ द बॉक्स रन करता है और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।
इसमें आपको 6.4-inch Full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही यह फ़ोन Exynos 7 Series 9610 10nm processor के साथ 6GB RAM के साथ आता है और Android Pie पर रन करता है।
आपको बता दें कि फ़ोन में 25-megapixel camera f/1.7 aperture के साथ, Live Focus के लिए 5-megapixel Depth sensor और एक 8-megapixel Ultra Wide lens मौजूद है। इसके साथ ही इसमें आपको 4000mAh बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन में Samsung Pay, Bixby Vision, Bixby Voice, Bixby Home और Bixby Reminder दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Samsung Galaxy M30 आज हो रहा है लॉन्च, जानें स्पेक्स, फीचर्स और अनुमानित कीमत
Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2, और Note 6 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट