Samsung इंडिया ने अपने लेटेस्ट Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। इन फोंस को करीब एक महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। अगर आप इन फोंस की नई कीमतों की बात करें तो Samsung Galaxy A10 की नई कीमत Rs 7,990 है जबकि डिवाइस को Rs 8,499 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसी तरह Samsung Galaxy A20 को Rs 12,499 के बजाए Rs 11,490 में सेल किया जा रहा है यानी कि इस मोबाइल फोन की कीमत में Rs 1,000 का प्राइस कट आया है।
तीसरे स्मार्टफोन Samsung Galaxy A30 की बात करें तो इसकी कीमत में Rs 1,500 की कटौती की गई है। डिवाइस को अब Rs 16,990 के बजाए Rs 15,490 में बेचा जा रहा है। ये डिवाइसेज़ सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
सैमसंग द्वारा इन फोंस की कीमतों में कटौती का मुख्य कारण यह हो सकता है कि बाज़ार में इस कीमत में शाओमी, रियलमी के कई फोंस जैसे Realme 3 Pro, Realme 3, Redmi 7, Redmi Y3 और Redmi Note 7 बढ़िया स्पेक्स के साथ आते हैं और सैमसंग के फोंस को टक्कर देते हैं। इसके अलावा, आने वाले दिनों में भी कम्पनियां कई फोंस पेश करेंगी।
Samsung का Galaxy A70 स्मार्टफोन हाल ही में भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है और इसके बाद ही इन फोंस की कीमतें कम की गई हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!